cgnews

प्रीतेश गांधी के जन्मदिन से पूर्व उनके शुभचिंतकों ने किया रक्तदान


जीवन के यादगार दिनों की सार्थकता सेवा कार्य से ही संभव -: प्रीतेश
धमतरी-: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सहकार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी का बुधवार 10 सितंबर को जन्म दिवस से पूर्व आज उनके शुभचिंतकों ने जिसमें योगेश केसरिया तथा रोहनदीप साहू द्वारा जरूरतमंद रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती ब्रेन ट्यूमर के बीमार व्यक्ति जिन्हें शरीर में रक्त कम होने के कारण रक्त की अतिशीघ्र आवश्यकता थी ,उन्हे ब्लड देकर जीवन के इस लम्हों को अच्छे कार्य में लगाने का प्रयास किया जिसके लिए प्रीतेश गांधी और साहू समाज के वरिष्ठ नेता दयाराम साहू ने साधुवाद देते हुए कहा कि युवा ऊर्जा का उपयोग दूसरों के सहयोग एवं सहायता के लिए करना चाहिए।

गौरतलब है कि कल प्रीतेश गांधी के जन्म दिवस गौसेवा , रक्तदान, धर्म सेवा सहित अनेक कार्य संपन्न किया जाना सुनिश्चित किया गया है।श्री गांधी ने उन समस्त युवाओं को देश की पूंजी बताया जो अपने जीवन को नेक कार्य में लगाकर समाज की सेवा कर रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने सभी से आह्वान किया है कि जीवन के महत्वपूर्ण लम्हों को यादगार बनाने के लिए अपने आप को सेवा के कार्य से ही जोड़कर जीवन को धन्य किया जा सकता है।

YOUTUBE
Back to top button