
संस्कृत -विद्वत -सम्मेलन मे सम्मिलित हुए बेमेतरा के संस्कृत शिक्षक…..
बेमेतरा । संस्कृत भारती छत्तीसगढ़ एवं सरयूपारीण ब्राह्मण सभा रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 07.9.2025 दिन रविवार को सरयूपारीण ब्राह्मणसभा भाँठागांव रायपुर संस्कृत शिक्षकों का बृहद सम्मेलन आयोजित किया गया .उक्त सम्मेलन में प्रदेश भर के संस्कृत विद्वानों के अलावा बेमेतरा के भी संस्कृत शिक्षक सम्मिलित हुए .
संस्कृत भाषा के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए तथा संस्कृत के विकल्प में व्यावसायिक पाठ्यक्रम को लागू करने के कारण हो रही संस्कृत की उपेक्षा की ओर शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया . उक्त सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, गौ सेवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी, पूज्य दंडी स्वामी इंदुभवानंद जी महाराज, संस्कृत भारती के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह सेंगर ,प्रांत मंत्री डॉ दादू भाई त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे . मुख्यमंत्री सा य ने कहा कि संस्कृत भाषा न केवल भारतीय संस्कृति अपितु वैश्विक संस्कृति की जननी है .संपूर्ण विज्ञान, दर्शन, कला ,साहित्य आदि की उत्पत्ति संस्कृत साहित्य से ही हुई है .सच्चे अर्थों में मनुष्य बनने के लिए तथा संस्कारवान होने के लिए संस्कृत का अध्ययन -अध्यापन परम आवश्यक है .छत्तीसगढ़ में संस्कृत संबंधी जो समस्याएं हैं उसके निराकरण के लिए विशेषज्ञों से चर्चा करके जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा . डॉ रमन सिंह जी ने भी कहा कि संस्कृत की उन्नति के लिए जो भी आवश्यक होगा वह हमारी सरकार प्राथमिकता के साथ करेगी , इसके लिए मैं स्वयं शासन से पहल करूंगा .
संस्कृत भारती जिला बेमेतरा के संयोजक डॉक्टर नीलेश कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त संस्कृत विद्वत सम्मेलन में सम्मिलित होकर जिले के संस्कृत शिक्षकों कोएक नवीन दृष्टि प्राप्त हुई जिससे वे दोगुने उत्साह के साथ संस्कृति सेवा मेंऔर भी बेहतर कार्य कर सकेंगे .
बेमेतरा जिले से सम्मिलित होने वाले शिक्षकों में डॉ नीलेश कुमार तिवारी, डालेश्वरी साहू,धनंजय शर्मा,शशि कुमार तिवारी,शांति कुमार पांडे,विनोद कुमार साहू, डॉ गोकुल प्रसाद बंजारे,मनोज शर्मा,राम गोपाल चंद्राकर आदि प्रमुख थे





Touch Me