
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारभाठा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया
सरायपाली ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारभाठा, विकासखंड सरायपाली में प्रतिवर्ष की भांति 5 सितंबर को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे से भारतीय परंपरा अनुसार मां शारदे की पूजन वंदन एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र पर धूप दीप माल्यार्पण के साथ हुई, इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शिक्षकों का भव्य सम्मान किया एवं ससम्मान उपहार भेंट किये ।


इस अवसर पर शाला विकास समिति पदाधिकारी,सदस्यगण राजेंद्र साहू जी, मलय साहू, उमाशंकर बेहेरा, पूर्ण चंद साहू ने प्रतिवर्ष की तरह सभी शिक्षकों को गमछा देकर सम्मान किया । मलय साहू जी ने अपने उद्बोधन में जीवन में गुरु की महत्ता पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये व विद्यालय के अनुशासन एवं शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा की भूतपूर्व प्राचार्य एस. एल. भोई सर द्वारा निशुल्क अध्यापन सेवा देने हेतु समिति की ओर से धन्यवाद देते हुए निवेदन किए कि सभी शिक्षक सेवानिवृत्ति तक चारभाठा स्कूल में अपनी सेवा देवें । प्राचार्य नरेश कुमार पारेश्वर ने शाला विकास समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए शिक्षा के प्रति लगाव, तन मन धन से सहयोग की भावना की सराहना किए, भव्य आयोजन हेतु विद्यार्थियों को आशीर्वाद सह धन्यवाद दिये। भूतपूर्व प्राचार्य श्री भोई सर ने विद्यार्थियों की कर्तव्यनिष्ठा , गुरु के प्रति श्रद्धा भाव की प्रशंसा किए । कमलेश कुमार सतपथी सर जी ने डॉ राधाकृष्णन जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सदगुण अपनाने व चरित्रवान बनने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक वीरेंद्र प्रधान सर, शशि भूषण पटेल, केशवचंद पटेल,देवानंद साहू,नित्यानंद पटेल, मोहनलाल नायक, हेम कुमार पटेल कन्हैयालाल पारेश्वर, उमाकांत भोई,आदित्य सतपथी, शिक्षिका अनु आकांक्षा तिर्की, मल्लिका भोई ,गीतांजलि भोई, पप्पी साहू,सभी ने अपने आशीर्वचन में आयोजन हेतु विद्यार्थियों की सराहना किए व उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु सतत कार्य करते रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन बाल कैबिनेट के पदाधिकारी विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया गया ।
