C.G.

प्रधानमंत्री आवास ( ग्रामीण) लागत मूल्य बढ़ाने प्रधानमंत्री के नाम अंकित ने सौंपा ज्ञापन….

साथ में 1 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र शामिल करने की रखी मांग

बागबाहरा । खल्लारी विधानसभा के जन हितैषी कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा ने बताया कि 2016 से जमीनी हकीकत में शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना की लागत आज 2025 में भी केंद्र शासन 1 लाख 20 हजार मान रही है इसके उलट शहरी आवास की कीमत बढ़ा कर 2 लाख 28 हजार कर चुकी है । जबकि पूरा सामान घर बनने का शहरों से दूर से जाता है जिसके कारण लागत और बढ़ जाती है ।
अंकित ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे पूरे देश में यूपीए नीत कांग्रेस की केंद्र सरकार के समय 2011 में हुआ जिसे 2013 में पंचायत से प्रस्ताव पारित करवा लिया गया । इसी की परिणीति ये हुई कि सरकार बदलने के बाद भी अप्रैल 2016 से इसे लागू करना पड़ा और तब से आज दस साल बीत जाने और मंहगाई की सीमा कई गुना बढ़ने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास ( ग्रामीण ) की लागत आज भी केंद्र की भाजपा सरकार मात्र 1 लाख 20 हजार ही मान रही है और 90 दिन की मनरेगा मजदूरी भी जोड़ दें तो 20 हजार रुपए और जुड़ जाता है ।
लगातार अपने क्षेत्रीय भ्रमण में ग्रामीणों से चर्चा उपरांत ग्रामीणों ने बताया कि 270 वर्ग फिट का निर्माण आज मंहगाई में बहुत महंगा हो चुका है । हमें सामग्री भी शहर से लानी पड़ती है और शहरी आवास को ज्यादा कीमत मिल रही है । ऊपर से साय सरकार ने बिजली मूल्य में भी वृद्धि कर दी है अब हम गरीब कैसे जिएंगे ।।


इस समस्या से अवगत हो आज तत्काल अंकित बागबाहरा ने देश के प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम बागबाहरा को पत्र सौंपा और मांग की कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की लागत मूल्य बढ़ाकर 3 लाख 25 हजार की जाए और उसमें एक किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र की लागत भी शामिल हो क्योंकि वर्तमान में केंद्र और राज्य मिला कर एक किलोवाट के में लगभग 45 हजार की सब्सिडी दे ही रहे हैं । इस पत्र को अंकित बागबाहरा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी को भी सौंपेंगे ।।
ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार श्रीमती नंदिनी वर्मा को सौंपा ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सरपंच गौरी मुकेश ठाकुर,कोमल बाई सरपंच,सरपंच प्रतिनिधि हीरादास टंडन,उपसरपंच केवल यादव,पूर्व उपसरपंच देवानंद साहू,गोपाल साहू,गणेश देवांगन,राजू नेताम,हरिश्चंद साहू,सत्यजीत साहू,लोकेश ध्रुव,धनेश लहरें,राहुल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button