C.G.

संपादकीय – छाबड़ा का नेतृत्व, संपत का मार्गदर्शन – पिथौरा की नई पहचान।सतपाल सिंह छाबड़ा नए सरपंच संघ अध्यक्ष

पिथौरा। जनपद पंचायत परिसर सोमवार को उत्साह और ऊर्जा से सराबोर रहा। अवसर था नवनिर्वाचित सरपंच संघ की निर्वाचन बैठक का, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल उपस्थित रहे।

बैठक का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष उषा पुरषोत्तम घृतलहरे, उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल, भाजपा नेता सीताराम सिंहा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नीलकंठ साहू एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल मौजूद रहे।

छाबड़ा पर सर्वसम्मति की मुहर

बैठक में जब नेतृत्व चयन की घड़ी आई तो सभी सरपंचों ने एक स्वर में वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल सिंह छाबड़ा को सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना। उनके पक्ष में दिखी यह एकजुटता साबित करती है कि छाबड़ा न केवल संगठन में बल्कि जनता के बीच भी एक मजबूत और स्वीकार्य चेहरा हैं। शशिकला पटेल व प्रियंका सिंहा उपाध्यक्ष, हेमंत ठाकुर सचिव और किरण साहू सहसचिव बनाए गए।

डॉ. संपत का मार्गदर्शन

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा –“पंचायत ही जनकल्याण की पहली कड़ी है। जनता ने जो भरोसा सरपंचों पर जताया है, उसका निर्वहन ईमानदारी और पारदर्शिता से करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।”

उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर सरपंच संघ को सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की और यह भी भरोसा दिलाया कि वे हर संभव सहयोग के लिए सदैव तैयार रहेंगे।

छाबड़ा का संकल्प – विकास को नई दिशा देंगे

अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सतपाल सिंह छाबड़ा ने सभी सरपंचों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पद उनके लिए “सम्मान के साथ जिम्मेदारी” भी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरपंच संघ शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।उन्होंने यह भी वादा किया कि वे पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की वास्तविक जरूरतों को प्राथमिकता देंगे और सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने में हरसंभव योगदान देंगे।

राजनीतिक व सामाजिक पृष्ठभूमि

सतपाल सिंह छाबड़ा लंबे समय से भाजपा संगठन से जुड़े हुए हैं और विभिन्न दायित्वों पर रहते हुए उन्होंने पार्टी और समाज दोनों की सेवा की है। एक वरिष्ठ भाजपा नेता के रूप में वे हमेशा आमजन की समस्याओं को उठाते रहे हैं। छाबड़ा का सामाजिक जुड़ाव इतना गहरा है कि लोग उन्हें सिर्फ नेता नहीं बल्कि “जनता के साथी” के रूप में पहचानते हैं। उनके सहज व्यवहार और कर्मठता ने उन्हें ग्रामीण राजनीति में एक सशक्त और भरोसेमंद चेहरा बना दिया है।

जनता की उम्मीदें छाबड़ा से जुड़ीं

छाबड़ा के संगठनात्मक अनुभव और जनसेवा के ट्रैक रिकॉर्ड पर क्षेत्र की जनता को पूरा भरोसा है। लोगों का मानना है कि उनके नेतृत्व में सरपंच संघ न केवल पंचायतों को संगठित करेगा, बल्कि विकास कार्यों को नई गति देगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि छाबड़ा अपने राजनीतिक अनुभव और नेटवर्क का उपयोग कर शासन की योजनाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाने में सेतु की भूमिका निभाएँगे।

उपस्थित रहे बड़ी संख्या में सरपंच

इस अवसर पर जनपद सदस्य पुरषोत्तम घृतलहरे, मनमीत रिक्की छाबड़ा, कवलजीत छाबड़ा, शिवअत्रि, विष्णु साहू समेत पूरे ब्लॉक के नवनिर्वाचित सरपंच बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक को पिथौरा की पंचायत राजनीति में एक नया अध्याय माना जा रहा है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं ।इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पा पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के रूप में कार्यरत हैं ।
YOUTUBE
Back to top button