
पिथौरा ।भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी ने बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की सभा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व उनकी माता जी के ख़िलाफ़ की गयी अशोभनीय टिप्पणी की घोर निंदा करते हुवे कहाँ है की यह बयान भारतीय समाज की संस्कृति और भावनात्मक मर्यादाओं को लांघने वाला बयान है।इसके लिये राहुल गांधी को तत्काल माफ़ी माँगनी चाहिये।
कांग्रेस को लगातार मिल रही करारी हार और बिहार चुनाव से पहले जनता के झुकाव को कांग्रेस व उनके सहयोगी दल पचा नहीं पा रहे है जिसके चलते वो अपना आपा खो बैठे है और भारतीय राजनीति को कलंकित करने वाले अमर्यादित बयान दे रहे है।यह बयान ना केवल प्रधानमंत्री मोदी जी का अपमान कर रहा है बल्कि पूरे देश व देश की संस्कृति का भी अपमान कर रहा है ।राजनीति में आरोप प्रत्यारोप के लिये तो हर नेता हर पार्टी स्वतंत्र है और आरोप प्रत्यारोप राजनीति में सामान्य बात है पर जिस देश में माँ को सबसे बड़ा दर्जा दिया गया है जिसकी पूजा की जाती है राजनैतिक मंच से सरेआम स्वर्गीय माता जी ख़िलाफ़ अभद्र टिपण्णी की जा रही है जो कि घोर निंदनीय है।कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों को अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुवे माफ़ी माँगनी चाहिये।
