
परियोजना स्तरीय रजत जयंती उत्सव के तीज मिलन सह पोषण बाल मेला और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन
बागबाहरा । कल दिनांक 30/08/2025 को परियोजना बागबाहरा में परियोजना स्तरीय रजत जयंती उत्सव के तीज मिलन सह पोषण बाल मेला और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में महिला बालकल्याण समिति की सभापति मधुलिका चंद्राकर ,दीवान मैडम, और सदस्यों की अध्यक्षता विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सरस्वती पूजन पश्चात महिला बाल विकास की कड़ियों के महत्व को बताया गया। परियोजना के समस्त 13 सेक्टर की 381 केंद्रों के बीच टॉय मेकिंग,व्यंजन प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस, 1 मिनट शो , डांस ,रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिताये करवाई गई ।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “दुल्हन फैशन शो” रहा। जिसमे हर सेक्टर की कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम के पूरे माहौल को सक्रिय कर दिया।




हर भेष में सजी दुल्हनों ने कैट वॉक कर अपने को साबित किया। न उम्र की सीमा थी न कोई हिचक ये था महिला बाल विकास विभाग की बागबाहरा टीम का प्रदर्शन जिससे सभी सेक्टर की प्रतिभागियों के साथ मंचासीन अतिथियो को अपने इस कार्यक्रम में शरीक होने से रोक न सका।
समस्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। टॉय मेकिंग में प्रथम उखरा सेक्टर की नारीयल की चिड़िया और घोंसला, द्वितीय बोरे का टेडी बियर तृतीय बागबहरा सेक्टर रहा। व्यजंन प्रतियोगिता में प्रथम पटपरपाली सेक्टर, द्वितीय सिर्री तृतीय खम्हरिया सेक्टर रहा । दुल्हन फैशन शो में प्रथम उखरा सेक्टर से डालेश्वरी ,द्वितीय घुंचापाली मंजू और तृतीय खम्हरिया सेक्टर की रेखा रही। फैंसी ड्रेस में प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी वार्ड 2 /2 की रुद्राक्षी मानीकपूरी द्वितीय वार्ड 7 के कान्हा निखिल ओगरे, तृतीय वार्ड 3 की परी सौम्या रही। रंगोली में प्रथम वार्ड 2/1संध्या द्वितीय वार्ड 5 ऋषिका यादव तृतीय वार्ड 4 रूपांशी मेहंदी में प्रथम वार्ड4 दिशा बघेल द्वितीय वार्ड 5 मोना वैरागी तृतीय वार्ड 13 की प्रियंका तांडी रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सेक्टर पर्यवेक्षको का सक्रिय योगदान रहा।
