cgnews

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने की गांजा की तस्करी पर कार्यवाही ……

बागबाहरा। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) और बागबाहरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 8.1 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 1,20,000 रुपये, एक मोटरसाइकिल (कीमत 50,000 रुपये) और एक मोबाइल फोन (कीमत 5,000 रुपये) जप्त किया। इस प्रकार पुलिस द्वारा कुल 1,75,000 रुपये का मशरूका जब्त किया गया है।

टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने, एंड टू एंड और फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन करने, सोर्स व डेस्टिनेशन प्वाइंट तक प्रभावी कार्यवाही करने तथा स्त्रोत तक पहुंचने के निर्देश मिले थे। इसी कड़ी में दिनांक 19 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर टीम ने कार्यवाही की।

सूचना के आधार पर बागबाहरा स्थित गुरुदेव धर्मकांटा के सामने एनएच-353 मेन रोड पर दबिश दी गई। इस दौरान आरोपियों संजय अहाके पिता सुखदेव अहाके उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम रानीखेड़ा, थाना चिचोली जिला बैतूल (म.प्र.) और परसराम पंद्राम पिता स्व. फगना पंद्राम उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम रानीखेड़ा, थाना चिचोली जिला बैतूल (म.प्र.) को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से गांजा भरी बोरी सहित 8 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया। मौके पर ही विधिसंगत कार्यवाही करते हुए दोनों के विरुद्ध अपराध धारा 20 (बी) NDPS Act एवं धारा 3(5) BNS के तहत दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

यह पूरी कार्यवाही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और महासमुंद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

कार्यवाही के दौरान दिलचस्प वाकया

इस कार्यवाही से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया भी सामने आया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, टास्क फोर्स की टीम के सदस्यों ने जब आरोपी को पकड़ने के लिए उचित स्थान देखकर बागबाहरा शहर के अंतिम छोर में आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी न रुकते हुए भागने लगा। जिस पर टास्क फोर्स के जवानों ने अपनी मोटरसाइकिल को आरोपी के सामने अड़ा दिया। लेकिन आरोपी भी कम नहीं था ,वह पुन: भागने लगा। जिस पर टॉस्क फोर्स के जवान ने तुरंत ही अपनी बाइक छोड़ी और हवा में गोता लगाया और उन्हें धर दबोचा। प्रत्यक्षदर्शियों ने जवान की इस बहादुरी और कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, पुलिस की यह कार्यवाही जहां तस्करों के लिए बड़ा झटका है, वहीं जवान के अनोखे अंदाज ने इस अभियान को चर्चा का विषय बना दिया है।

YOUTUBE
Back to top button