
सामाजिक सरोकार की मिसाल बने श्री ऋतुराज पवार
धमतरी। समाज सेवा और मानवीय संवेदनाओं का जब-जब जिक्र होगा, धमतरी के युवा समाजसेवी श्री ऋतुराज पवार का नाम अग्रणी पंक्ति में लिया जाएगा। उन्होंने यह साबित किया है कि यदि समाज में संवेदनशील और जिम्मेदार लोग हों, तो किसी की भी आर्थिक कठिनाई शिक्षा या जीवन में बाधा नहीं बन सकती।

श्री पवार ने हाल ही में सिहावा चौक स्थित नूतन हाई स्कूल के 6 बच्चों की फीस (₹35,000) का पूरा वहन कर उनकी शिक्षा की राह आसान की। इन बच्चों के परिवार बेहद साधारण हैं – कोई ठेला चलाकर परिवार पालता है, कोई फल-सब्ज़ी बेचकर गुज़ारा करता है, तो कोई घरों में काम कर अपने बच्चों को पढ़ाने का संघर्ष करता है। इन परिस्थितियों में पवार जी की यह मदद बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए एक बड़ी राहत साबित हुई।
इसके पहले भी श्री ऋतुराज पवार शिक्षा और सामाजिक सरोकारों में लगातार सक्रिय रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 700 बच्चों को कॉपियाँ वितरित कीं, ताकि पढ़ाई के लिए जरूरी सामग्री की कमी किसी भी बच्चे की प्रगति में रुकावट न बने।
इतना ही नहीं, कोरोना काल जैसे कठिन समय में भी पवार जी ने मरीजों तक निशुल्क भोजन पहुँचाने का पुनीत कार्य किया। उस दौर में जब हर कोई अपने परिवार की सुरक्षा में व्यस्त था, तब उन्होंने निस्वार्थ भाव से बीमार और ज़रूरतमंद लोगों की सेवा कर मिसाल कायम की।
ऋतुराज पवार के ये कदम केवल ज़रूरतमंदों को सहयोग नहीं करते, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हैं कि वे आगे आएं और शिक्षा व मानवता के इस अभियान में भागीदार बनें।
