cgnews

डांडेसरा में धमतरी पुलिस का शिकंजा – गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1.5 किलो मादक पदार्थ बरामद

धमतरी। नशे के कारोबार पर धमतरी पुलिस का लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। कुरूद थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए डांडेसरा इलाके में गांजा तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने आरोपी युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर करीब 1.5 किलो गांजा और एक मोटरसायकल जब्त की है।

कैसे दबोचा गया आरोपी

एसपी धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन और एएसपी व एसडीओपी कुरूद के मार्गदर्शन में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक प्लेटिना मोटरसायकल से गांजा लेकर डांडेसरा की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही थाना कुरूद की टीम हरकत में आई और डांडेसरा नहर पुल के पास घेराबंदी की। यहां पुलिस ने संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की।

सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम नीरज कुमार ध्रुवंशी पिता वेशलाल ध्रुवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी कसही थाना कुरूद जिला धमतरी बताया।

बरामद गांजा और संपत्ति

पुलिस ने जब आरोपी के बैग की तलाशी ली तो उसमें से

  • एक पीली पॉलिथीन से 479 ग्राम गांजा
  • एक भूरे रंग की पॉलिथीन से 1.020 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

कुल 1.499 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा, जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये आंकी गई है, पुलिस ने जप्त किया। इसके साथ ही आरोपी से एक पुरानी बजाज प्लेटिना मोटरसायकल (क्र. CG 05 E 6871) कीमत 25 हजार रुपये भी जब्त की गई। कुल मिलाकर जप्त संपत्ति 40 हजार रुपये बताई जा रही है।

मामला दर्ज, आरोपी जेल भेजा गया

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 210/25, धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

धमतरी एसपी की सख्त चेतावनी

धमतरी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अवैध शराब और नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इस तरह के अवैध धंधे करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

YOUTUBE
Back to top button