
जन्माष्टमी पर यादव समाज की भव्य बाइक रैली…..
स
रायपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ यादव एकता कल्याण संगठन के नेतृत्व में यादव समाज द्वारा मंगलवार को भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ सुबह 11 बजे महादेव घाट प्रांगण स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से हुआ। समाज के युवा एवं वरिष्ठ जन पीले ध्वजों से सुसज्जित बाइकों पर सवार होकर “जय श्रीकृष्ण” के जयघोष करते आगे बढ़े। रैली के दौरान डीजे पर भक्तिमय गीत गूंजते रहे और विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया गया।


बाइक रैली रायपुरा से प्रारंभ होकर चंगोराभाठा, कुशालपुर, बंधवापारा, टिकरापारा, श्याम नगर, तेलीबांधा, मरीन ड्राइव होते हुए केनाल रोड, नहरपारा, अग्रेसन चौक, समता कॉलोनी, जी.ई. रोड, मोहबा बाजार, ब्रिज, डुबमरतालाब बस्ती से गुजरती हुई सरोना पहुंचकर संपन्न हुई।
रैली के समापन उपरांत भगवान कुंजबिहारी की आरती की गई और श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ यादव एकता कल्याण संगठन के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के बंधु उपस्थित रहे।
