C.G.

धमतरी-गरियाबंद पुलिस को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता…..

विकांत शर्मा , पत्रकार


संयुक्त टीम ने मैनपुर क्षेत्र में ध्वस्त किया नक्सली कैंप, लाखों की नगदी व भारी मात्रा में सामान बरामद

धमतरी। नक्सल मोर्चे पर धमतरी पुलिस, गरियाबंद पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम बड़े गोबरा के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में सर्चिंग अभियान के दौरान संयुक्त पुलिस पार्टी ने नक्सलियों के कैम्प को ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है।

17 अगस्त 2025 की सुबह धमतरी पुलिस, गरियाबंद पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम बड़े गोबरा जंगल/पहाड़ी क्षेत्र की ओर सर्चिंग अभियान पर थी। सर्चिंग के दौरान पुलिस को अपनी ओर आता देख प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी ने भी जवाबी कार्यवाही की। पुलिस की जवाबी फायरिंग भारी पड़ते देख नक्सली घने जंगल और पहाड़ियों का सहारा लेकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने घटना स्थल की घेराबंदी कर तलाशी ली। इस दौरान नक्सली कैम्प से भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद हुई। बरामद वस्तुओं में देशी बीजीएल बड़ा 04 नग, देशी सुरका सेल छोटा 04 नग, हैण्ड ग्रेनेड 01 नग, बेल्ट (महरूम रंग) 01 नग, नक्सली पोस्टर 02 नग, नक्सली वर्दी 02 सेट, नगद रकम ₹16,50,000, सैमसंग कंपनी के 02 मोबाइल, किन्डल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस 01 नग, पेनासोनिक कंपनी का रेडियो 01 नग, सुरका कारतूस देशी 07 नग, सुरका कारतूस देशी खाली केस 06 नग, इंसास राउंड 5.56 एमएम 15 नग, 7.62 एमएम राउंड 16 नग, 7.62 एमएम खाली केस 02 नग, एचडी कार्टेज 01 नग, एक बड़े स्टील डिब्बे में डेल कंपनी का लैपटॉप व चार्जर, कार्डेक्स 04 बंडल, जिलेटिन रॉड 15 नग, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 50 नग, इंसास मैगजीन 01 नग, एसएलआर राइफल मैगजीन 01 नग, सोल्ड्रिग मशीन 01 नग, इलेक्ट्रॉनिक वायर 01 बंडल और टिफिन बम 01 नग सहित अन्य नक्सली सामग्री शामिल है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यवाही से नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। बरामद नगदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से उनके कई महत्वपूर्ण नेटवर्क और गतिविधियों के बारे में खुलासा होने की संभावना है। घटना की थाना मैनपुर में विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

👉 धमतरी-गरियाबंद पुलिस की इस संयुक्त सफलता को सुरक्षा बलों के मनोबल और नक्सल उन्मूलन के अभियान में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

YOUTUBE
Back to top button