
राम हिन्दू संगठन द्वारा पारंपरिक हांडी फोड़ में उमड़ा उत्साह
विक्रांत शर्मा, पत्रकार
- श्री राम हिन्दू संगठन ने कराया पारंपरिक हांडी फोड़ – युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
- धमतरी मकई चौक में गूंजी जयकारों की गूंज, श्री राम हिन्दू संगठन द्वारा हुआ हांडी फोड़ आयोजन
- जन्माष्टमी पर श्री राम हिन्दू संगठन की परंपरा कायम – पारंपरिक हांडी फोड़ प्रतियोगिता सम्पन्न
धमतरी। जन्माष्टमी पर्व पर नगर के हृदय स्थल मकई चौक में श्री राम हिन्दू संगठन द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी पारंपरिक हांडी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में धमतरी सहित आसपास जिलों से आई टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानव पिरामिड बनाकर हांडी फोड़ने का प्रयास किया।

रुक-रुक कर हुई वर्षा के कारण भीड़ कुछ कम रही, लेकिन जो लोग पहुंचे उन्होंने पूरे जोश और उमंग के साथ प्रतियोगिता का आनंद लिया। ढोल-नगाड़ों की गूंज, शंखनाद और जयकारों से पूरा मकई चौक देर रात तक गूंजता रहा।
संगठन के संयोजक प्रवीण (मोनू) साहू और अध्यक्ष प्रतीक सोनी ने बताया कि हांडी फोड़ प्रतियोगिता न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि युवाओं में साहस, टीम भावना और परंपरा के प्रति जुड़ाव को भी बढ़ावा देती है। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले पुलिस प्रशासन, नगरवासियों और संगठन की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक बना यह आयोजन, जन्माष्टमी पर्व की शोभा में चार चांद लगाता दिखा।
क
