
धमतरी पुलिस का सतत प्रयास: गांव-गांव में नशा मुक्ति व सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान…..
विक्रांत शर्मा, पत्रकार
एसपी के निर्देशन में दिलाई गई नशामुक्त रहने की शपथ, ग्रामीणों ने लिया सहयोग का संकल्प
धमतरी। जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत धमतरी पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं और समाज को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखकर स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना है।







गांव-गांव में कार्यक्रम
अभियान के तहत थाना कुरूद की टीम ने ग्राम छाती, थाना मगरलोड की टीम ने ग्राम भैंसमुंडी, थाना सिहावा ने ग्राम पदमपुर, थाना बोराई ने ग्राम कसपुर और चौकी करेलीबड़ी ने ग्राम परसट्ठी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं, छात्र-छात्राएं और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
नशा मुक्ति पर संदेश
थाना एवं चौकी प्रभारीगण ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा केवल व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर नहीं करता बल्कि यह परिवार और समाज दोनों पर गहरा नकारात्मक प्रभाव डालता है। शराब, गांजा, सिगरेट और नशीली दवाइयों के दुष्प्रभावों को विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि नशे की लत से परिवार टूटते हैं, आर्थिक स्थिति बिगड़ती है और अपराध की ओर झुकाव बढ़ता है। इसलिए समाज में सभी को मिलकर नशामुक्त वातावरण तैयार करना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सामूहिक रूप से नशा न करने और दूसरों को भी नशा करने से रोकने की शपथ दिलाई गई।
सायबर अपराध पर जागरूकता
जागरूकता शिविरों में बढ़ते सायबर फ्रॉड की जानकारी भी दी गई। ग्रामीणों को बताया गया कि—
- अज्ञात कॉल पर OTP, बैंक डिटेल, ATM नंबर, आधार या पैन नंबर साझा न करें।
- सोशल मीडिया पर संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
- ऑनलाइन खरीदारी और पैसों के लेन-देन में हमेशा सतर्क रहें।
- किसी भी प्रकार की ठगी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा छत्तीसगढ़ पुलिस टोल फ्री नंबर 112 पर संपर्क करें।
ग्रामीणों की सहभागिता
ग्रामवासियों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और समाज को नशे से मुक्त करने में सहयोग देने का संकल्प लिया। कई वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि पुलिस द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले ऐसे कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
धमतरी पुलिस का संदेश
धमतरी पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशा मुक्ति एवं सायबर अपराध रोकथाम हेतु यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस का उद्देश्य है कि युवा वर्ग नशे से दूर रहकर शिक्षा, रोजगार और खेलकूद में आगे बढ़े और किसी भी प्रकार की ठगी या धोखाधड़ी का शिकार न बने।
पुलिस ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे नशा मुक्ति और सायबर सुरक्षा की दिशा में पुलिस का सहयोग करें और समाज को सुरक्षित व स्वस्थ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
