
स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस क्लब धमतरी में फहराया गया तिरंगा
विकांत शर्मा, पत्रकार
धमतरी। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रेस क्लब धमतरी में हर्ष और उत्साह के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रेस क्लब भवन परिसर में तिरंगा फहराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शिरोमणि राव घोरपड़े ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित सभी पत्रकारों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाकर देशभक्ति का संदेश दिया।
इस अवसर पर पत्रकार साथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए श्री घोरपड़े ने कहा—
“प्रेस क्लब द्वारा ध्वजारोहण का दायित्व सौंपा जाना मेरे लिए गौरव की बात है। पत्रकारिता हमेशा समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने का कार्य है। मैंने सदैव प्रेस क्लब की मजबूती और पत्रकार हित में योगदान दिया है और आगे भी अपने सुझाव एवं मार्गदर्शन देता रहूँगा।”
कार्यक्रम में प्रेस क्लब के महासंरक्षक सुधीर गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष एम. ए. फहीम, मेघराज ठाकुर, अध्यक्ष विशाल ठाकुर, महासचिव विक्रांत शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश श्रोती, उपाध्यक्ष उमेश वशिष्ठ, सचिव राज सोनवानी, संगठन सचिव सत्येंद्र शर्मा, रोशन सिन्हा, लोकेश करैत, एम. दाऊदी, पवन साहू सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
👉 क
