
एसपी सूरज सिंह परिहार की भावपूर्ण पहल — स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रखने की उठी मांग
स्वतंत्रता दिवस पर धमतरी पुलिस का शहीद परिवारों को सलाम ।
समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश
विक्रांत शर्मा, पत्रकार
धमतरी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धमतरी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने रक्षित केंद्र में जिले के वीर शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजनों से मुलाकात कर उनके सुख-दुःख में सहभागी बने। उन्होंने प्रत्येक परिवार से व्यक्तिगत रूप से हालचाल लिया और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।



मुलाकात के दौरान शहीद परिवारों ने बताया कि उन्हें मिलने वाले सभी देयत्वों का पूर्ण निराकरण हो चुका है, जिसकी पुष्टि शहीद सेल प्रभारी ने भी की। साथ ही, कुछ परिवारों ने एक महत्वपूर्ण सुझाव रखा — जिले के विद्यालयों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाए, ताकि उनके अदम्य साहस और बलिदान को पीढ़ियों तक याद रखा जा सके।
जिन वीर जवानों के नाम पर यह मांग की गई, वे हैं —
- शहीद आरक्षक शिवकुमार कोर्राम
- शहीद आरक्षक अमजद खान
- शहीद आरक्षक छबि लाल कांशी
- शहीद प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सोम
- शहीद आरक्षक हेमन्त कुमार सोम
एसपी परिहार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि होगा, बल्कि बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस विषय को संबंधित विभाग के समक्ष प्राथमिकता से रखा जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा —
“शहीदों के परिवार हमारी धरोहर हैं। उनकी देखभाल और सम्मान हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। उनके हर सुख-दुःख में धमतरी पुलिस हमेशा साथ खड़ी है।”
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडेय, उप पुलिस अधीक्षक मीना साहू एवं मोनिका मरावी, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक रामावतार राजपूत, नक्सल सेल के सहायक उपनिरीक्षक राजेश दिवान और डोमार सिंह ध्रुव सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
शहीद परिवारों ने धमतरी पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार किए जा रहे सहयोग और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।
म
