C.G.

धूमधाम से मनाया कांग्रेस के कद्दावर नेता गुरुमुख सिंह होरा का जन्मदिन विधायक ओंकार साहू ने भेंट किया कांग्रेस गमछा, लिया आशीर्वाद

विक्रांत शर्मा, पत्रकार धमतरी

धमतरी। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कुरूद विधानसभा के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुमुख सिंह होरा का जन्मदिन पूरे गरिमामय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर धमतरी विधायक ओंकार साहू ने व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर उन्हें कांग्रेस का पारंपरिक गमछा भेंट कर सम्मानित किया और उनके लंबे, स्वस्थ और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएं दीं।

विधायक ओंकार साहू ने कहा कि “गुरुमुख सिंह होरा न केवल कांग्रेस पार्टी की धरोहर हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में संघर्ष, ईमानदारी और जनता के प्रति समर्पण के प्रतीक हैं।” उन्होंने उनके मार्गदर्शन और अनुभव को संगठन के लिए अमूल्य बताया।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में भी एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष शरद लोहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने फूलमालाओं और शुभकामनाओं के साथ होरा का स्वागत किया तथा उनके राजनीतिक और सामाजिक योगदान को याद किया।

विज्ञापन

YOUTUBE
Back to top button