
बदहाल कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का हल्ला बोल – गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग, मुख्यमंत्री का पुतला दहन
विक्रांत शर्मा, पत्रकार
धमतरी।
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के विरोध में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी मैदान में जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की।




कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में आम नागरिक पूरी तरह असुरक्षित हो गए हैं। हाल ही में धमतरी जिले के ग्राम भोयना में हुई दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस तरह की लगातार हो रही चाकूबाजी और आपराधिक घटनाओं का जिम्मेदार पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता, लचर कानून व्यवस्था और अपराधियों व अवैध नशे के कारोबार को मिलने वाला संरक्षण है।
जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि भोयना स्टेट हाईवे पर हुई हत्या की घटना भयावह है और यह भाजपा सरकार की नाकाम कानून व्यवस्था का नतीजा है। “नकारा गृहमंत्री की नीतियों के चलते छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ बनता जा रहा है। जनता भय और दहशत में जी रही है,” उन्होंने कहा।
विधायक ओंकार साहू ने आरोप लगाया कि सरकार का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है, बल्कि उनके संरक्षण में ही घटनाएं बढ़ रही हैं। “हर गली-मोहल्ले में अवैध शराब और नशीले पदार्थ बेधड़क बिक रहे हैं और पुलिस प्रशासन इसमें मौन दर्शक नहीं, बल्कि साझेदार है,” उन्होंने तीखा प्रहार किया।
अन्य वक्ताओं ने भी प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार और गृहमंत्री की कड़ी आलोचना करते हुए तत्काल इस्तीफा देने की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, जिला महामंत्री योगेश लाल, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, घनश्याम साहू, वरिष्ठ नेता अरविंद दोषी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम दीपक सोनकर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, पार्षद सुमन मेश्राम, चितेन्द्र साहू, सोमेश मेश्राम, विक्रांत शर्मा, संतोष हिरवानी, गुड्डा दीवान, दीपक साहू, खिलेन्द्र साहू, गुरु गोपाल गोस्वामी, कमलेश सोनकर, अजय वर्मा, अंबर चंद्राकर, एमन साहू, गीतराम सिन्हा, आशुतोष खरे, सूरज पासवान, जय श्रीवास्तव, विप्लव राव, अविनाश मरोठे, अजय डहरिया, यश राजपूत, गजानंद रज़क, ललित यादव, वातंजलि गोस्वामी, गणेश्वरी कामड़े, भागी ध्रुव, यश दुबे, पवन यादव, तेजप्रकाश साहू, धर्मेन्द्र पटेल, नमन बंजारे, प्रीतम महिलाँगे, राकेश मौर्या, अजय सिन्हा, पुरुषोत्तम साहू, समीर जोशी, नवीन गजेंन्द्र, श्रवण नेताम, जितेंद्र यादव, रुद्रा साहू, सुनील सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विज्ञापन
