
मगरलोड पुलिस की संवेदनशील पहल — स्काउट गाइड कैंप में बच्चों को मिली साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति और कानूनी जानकारी
विक्रांत शर्मा, पत्रकार
धमतरी, 08 अगस्त 2025। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में धमतरी पुलिस द्वारा बच्चों के भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना मगरलोड प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ला ने ग्राम रकाडीह मधुवन में चल रहे स्काउट गाइड कैंप में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव, नशा मुक्ति, यातायात नियमों और पॉक्सो एक्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।



कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि किस तरह सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं तथा इनसे बचने के उपाय क्या हैं। बच्चों को नशे की लत से दूर रहने की समझाइश देते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अहमियत पर जोर दिया गया। साथ ही, पॉक्सो एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा और संवेदनशीलता से जुड़े प्रावधानों की भी जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी शुक्ला ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं सतर्क रहें और अपने परिवार व समाज को भी इन विषयों पर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही अपराध और बुराई से बचाव का सबसे मजबूत हथियार है।
इस अवसर पर थाना मगरलोड पुलिस स्टाफ, स्काउट गाइड कैंप प्रभारी और अन्य शिक्षकगण मौजूद थे। सभी ने मिलकर बच्चों को व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से कानून, नैतिकता और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
धमतरी पुलिस का यह प्रयास समाज में सुरक्षा, सजगता और संवेदनशीलता की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।
