
त्योहारों में शांति-सौहार्द बनाए रखने धमतरी पुलिस-प्रशासन सक्रिय
जिलेभर में आयोजन समितियों, डीजे संचालकों, संगठनों व कोटवारों के साथ हुई बैठकों में दिए गए निर्देश
विक्रांत शर्मा, पत्रकार
धमतरी, 08 अगस्त 2025।आगामी जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और रक्षाबंधन जैसे प्रमुख पर्वों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए धमतरी पुलिस और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस अधीक्षक सूजय सिंह परिहार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित पक्षों के साथ लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिनमें त्योहारों के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और ध्वनि नियंत्रण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।







धमतरी में संयुक्त बैठक
कोतवाली क्षेत्र में आयोजित जनमाष्टमी दही लूट कार्यक्रम के आयोजकों और डीजे/धुमाल साउंड संचालकों के साथ सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी (आईपीएस) की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान डीएसपी मोनिका मरावी, तहसीलदार ख्याति कंवर, थाना प्रभारी कोतवाली, नगर निगम प्रतिनिधि और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में ध्वनि सीमा, समय-सीमा, यातायात व्यवस्था, अनुमति अनिवार्यता और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। सभी साउंड संचालकों को बिना अनुमति संचालन न करने और उच्च ध्वनि स्तर से बचने की सख्त हिदायत दी गई।
हिंदू संगठनों के साथ समन्वय बैठक
एएसपी मणिशंकर चन्द्रा और एसडीएम पीयूष तिवारी ने हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर पर्व-त्योहारों में सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। बैठक में डीजे/धुमाल संचालन की समय सीमा, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से परहेज, यातायात प्रबंधन, पंडालों में विद्युत सुरक्षा, आयोजनों के लिए पूर्व अनुमति और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सूचना देने के निर्देश दिए गए। संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कोटवारों को सख्त निर्देश
पुलिस चौकी करेली बड़ी में क्षेत्र के कोटवारों की बैठक आयोजित कर उन्हें शराब, जुआ और अन्य अनैतिक गतिविधियों की जानकारी तत्काल थाना को देने के निर्देश दिए गए। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने को कहा गया।
भखारा और मगरलोड में तैयारियां
थाना भखारा में गणेश उत्सव समिति, डीजे और टेंट हाउस संचालकों के साथ बैठक कर बिजली, ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण के दिशा-निर्देश दिए गए। सभी समितियों को सूचना आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। वहीं, थाना मगरलोड में भी गणेश उत्सव को लेकर बिजली तारों की सुरक्षा, रास्ता जाम न होने देने और डीजे साउंड नियंत्रण पर विशेष समझाइश दी गई।
धमतरी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सभी पर्व-त्योहार शांति, भाईचारे और विधिवत अनुमति लेकर ही आयोजित करें तथा किसी भी तरह की जानकारी या आपात स्थिति में नजदीकी थाना या डायल-112 पर संपर्क करें।
