C.G.

रक्षा सूत्र में बंधा पत्रकारिता का अपनत्व, ब्रह्म कुमारी बहनों का अनुकरणीय आयोजन

विक्रांत शर्मा, पत्रकार
धमतरी | रक्षाबंधन के पावन पर्व से पहले धमतरी में पत्रकारिता जगत को समर्पित एक भावनात्मक और आत्मीय आयोजन देखने को मिला। ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र धमतरी की ओर से प्रेस क्लब में कार्यरत प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार भाईयों को रक्षा सूत्र बांधकर आत्मीयता और सम्मान का परिचय दिया गया।

कार्यक्रम की अगुवाई ब्रह्मकुमारी केंद्र की संचालिका सरिता बहन ने की, जिन्होंने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पत्रकारों को राखी बांधी और उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं निर्भीक पत्रकारिता की कामना की।

इस अवसर पर प्रखर समाचार के प्रधान संपादक एवं प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य दीपक लाखोटिया, डीलक्स टाइम्स के प्रधान संपादक वरिष्ठ पत्रकार सुधीर गुप्ता, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण चौधरी, धमतरी प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल ठाकुर, महासचिव विक्रांत शर्मा, रोशन सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

सभी पत्रकारों ने इस आत्मीय आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि –
“ये केवल एक राखी नहीं, बल्कि रिश्तों और जिम्मेदारियों का वह धागा है जो समाज में पत्रकारिता के मूल्यों को जीवित रखता है। यह अपनत्व का वह बंधन है जिसे हम सदा सहेज कर रखते हैं।”

कार्यक्रम में राजेंद्र महेश्वरी, प्रेम मगेन्द्र, नरेश श्रोती, आशीष मिन्नी, देवेंद्र मिश्रा, रंजीत छाबड़ा, राजेश रायचूरा, मुकेश जैन, डॉ. भूपेंद्र साहू, राज सोनवानी, देवेंद्र, युवराज मिश्रा, भूपेंद्र पटवा, अजय देवांगन, अंकित डोमन साहू, योगेश साहू, आशीष बंगानी, अभिषेक मिश्रा, दादू सिंहा, विशेष लखोटिया, बबला साहू, वैभव चौधरी सहित कई वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेविका कामिनी कौशिक ने किया। उन्होंने सभी पत्रकारों की उपस्थिति पर धन्यवाद व्यक्त किया और ब्रह्मकुमारी परिवार की ओर से शुभकामनाएं दीं।

24 अगस्त को एक साथ होगा राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान

इसी अवसर पर सरिता बहन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा 24 अगस्त 2025 को देशभर में एक साथ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
धमतरी केंद्र में 200 लोगों के रक्तदान की व्यवस्था की जा रही है। यह आयोजन मानव सेवा और जरूरतमंदों की सहायता के लिए संस्था के संकल्प का परिचायक है।

समाज सेवा और आत्मिक जुड़ाव का संगम रहा यह कार्यक्रम, जिसमें पत्रकारिता और आध्यात्म का सुंदर समागम देखा गया।

YOUTUBE
Back to top button