36गड़

जिला बदर बदमाश विशाल बंजारे धमतरी में घूमता पकड़ा गया, पुलिस ने किया गिरफ्तार


बस्तर रोड सब्जी मंडी से हिरासत में लिया गया आरोपी, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

विक्रांत शर्मा, पत्रकार

धमतरी। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धमतरी पुलिस लगातार निगरानी बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में सिटी कोतवाली पुलिस ने जिला बदर निगरानी बदमाश विशाल बंजारे को धमतरी शहर में घूमते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल बंजारे, पिता प्रहलाद बंजारे, उम्र 27 वर्ष, निवासी साल्हेवारपारा, थाना कोतवाली क्षेत्र को जिला दंडाधिकारी धमतरी द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2025 को एक वर्ष के लिए जिले से निष्कासित किया गया था। इसके बावजूद वह बस्तर रोड स्थित सब्जी मंडी इलाके में बिना किसी वैध अनुमति के घूमते पाया गया।

मुखबिर से मिली सूचना पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी और टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जब आरोपी से जिले में प्रवेश को लेकर वैध दस्तावेज मांगा गया, तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया।

इस गंभीर उल्लंघन पर आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 223 के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार सक्रियता बरती जा रही है। कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम की तत्परता सराहनीय रही, जिन्होंने सजगता के साथ कानून का पालन सुनिश्चित किया।

धमतरी पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि जिले से निष्कासित किसी भी व्यक्ति द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि किसी संदिग्ध या निष्कासित व्यक्ति के जिले में मौजूद होने की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह कार्यवाही एक बार फिर दर्शाती है कि धमतरी पुलिस जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति गंभीर है और अपराधियों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम कर रही है।

YOUTUBE
Back to top button