C.G.

गांजा बेचने वालों को बख्श, पीने वालों पर कार्यवाही कर रही धमतरी पुलिस? छोटे नशेड़ियों पर सख़्ती, बड़े नशा कारोबारी बेखौफ!

विक्रांत शर्मा, पत्रकार

धमतरी, 06 अगस्त 2025।
धमतरी पुलिस ने शहर के एक सार्वजनिक स्थल पर गांजा पीते व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़कर NDPS एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की है। इस कार्यवाही को “सख़्त” और “ऐतिहासिक” बताया जा रहा है, जबकि स्थानीय जनमानस और नशा विरोधी सामाजिक कार्यकर्ताओं में यह सवाल भी उठ रहा है कि – आख़िर गांजा बेचने वाले ‘बड़े मगरमच्छ’ कब पुलिस के निशाने पर आएंगे?

सार्वजनिक स्थल पर गांजा पीने वाला गिरफ्तार

धमतरी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान के तहत यह कार्रवाई 5 अगस्त को की गई। सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सिहावा चौक, सिहावा रोड स्थित बस स्टॉप पर एक व्यक्ति गांजा पी रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को चिलम से गांजा पीते रंगे हाथों पकड़ा।

गवाहों के समक्ष आरोपी ब्यास नारायण कामड़े (उम्र 46 वर्ष, निवासी हटकेशर बाजार चौक, कला मंच के पास, धमतरी) के पास से तलाशी में निम्न वस्तुएं बरामद की गईं:

  • एक कागज़ की पुड़िया जिसमें लगभग 10 ग्राम गांजा था (अनुमानित मूल्य ₹200)
  • एक मिट्टी से बनी चिलम
  • एक माचिस की डिब्बी (जिस पर “Two Pipe” अंकित था)
  • एक लोहे का उपकरण जिससे गांजा कूटा जाता है

पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 27 के तहत अपराध क्रमांक 190/25 दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस की पीठ ठोकने वाली कार्यवाही या जनसवालों से भागती जिम्मेदारी?

यह पहला मामला है जब सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीने वाले को NDPS एक्ट में जेल भेजा गया है। पुलिस इसे सख़्त कार्यवाही बताकर पीठ थपथपा रही है। लेकिन शहरवासियों का कहना है कि –

“पकड़े गए व्यक्ति के पास मात्र 10 ग्राम गांजा था। सवाल यह है कि उसे गांजा बेचने वाला कौन है? वह कहां से गांजा लाया? ऐसे ‘सप्लायर’ और ‘डीलर’ अभी भी क्यों खुले घूम रहे हैं?”

स्थानीय युवाओं और सामाजिक संगठनों का मानना है कि नशे का असली जड़ गांजा बेचने वाला नेटवर्क है, जिसे तोड़ना प्राथमिकता होनी चाहिए, न कि सिर्फ नशे का शिकार बन चुके गरीब और असहाय लोगों को जेल भेजकर नशा मुक्ति अभियान की तस्वीर पेश करना।

धमतरी पुलिस की चेतावनी और अपील

पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

जन अपेक्षा: बड़े नशा तस्करों पर कब होगी कार्रवाई?

धमतरी जिले में गांजा, शराब और अन्य नशे की अवैध बिक्री लंबे समय से चल रही है। जगह-जगह खुलेआम गांजा बिकने की शिकायतें हैं, लेकिन अब तक किसी बड़े सप्लायर या तस्कर पर कड़ी कार्यवाही नहीं हो पाई है।

सवाल उठता है –
क्या पुलिस सिर्फ ‘छोटी मछलियों’ पर जाल फेंक रही है, जबकि असली ‘मगरमच्छ’ अभी भी कानून की पकड़ से बाहर हैं?

सम्पाकीय टिप्पणी

यह खबर जनजागरूकता और पुलिस की भूमिका दोनों पर गंभीर विमर्श का निमंत्रण देती है। क्या धमतरी पुलिस सिर्फ दिखावटी कार्यवाही कर रही है या वास्तव में नशा मुक्त समाज की दिशा में गंभीर है – यह आने वाला समय बताएगा।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button