
हाफ बिजली बिल योजना में कटौती गरीबों के पेट पर लात है – विधायक द्वारिकाधीश यादव
भूपेश सरकार की जनहितैषी योजना को समाप्त कर रही भाजपा, गरीबों को कर्ज में झोंकने की साजिश
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के विरुद्ध एक और अन्यायपूर्ण कदम उठाया है। पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार द्वारा लागू की गई हाफ बिजली बिल योजना, जिससे लाखों गरीबों को आर्थिक राहत मिली थी, उसे भाजपा सरकार ने लगभग खत्म कर दिया है। अब मात्र 100 यूनिट तक की खपत पर ही छूट दी जाएगी — वो भी इस शर्त के साथ कि यदि खपत 100 यूनिट से एक यूनिट भी अधिक हुई, तो उपभोक्ता को पूरा बिल भरना पड़ेगा।
पूर्व संसदीय सचिव एवं वर्तमान खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने इसे गरीबों के साथ विश्वासघात और जनविरोधी कदम बताते हुए तीव्र आलोचना की है। उन्होंने कहा –
“डबल इंजन वाली भाजपा सरकार आम जनता की कमर तोड़ने पर तुली है। पहले बिजली दरों में बढ़ोत्तरी और अब हाफ बिल योजना की सीमा को घटाकर 100 यूनिट करना – ये सब योजनाबद्ध तरीके से गरीबों को महंगाई और कर्ज के दलदल में धकेलने का काम है।”
🔴 भूपेश बघेल सरकार की योजना से गरीबों को मिला था सीधा लाभ
भूपेश बघेल सरकार द्वारा लागू की गई हाफ बिल योजना के तहत 400 यूनिट तक बिजली खपत पर उपभोक्ताओं को 50% तक की राहत मिलती थी। इस योजना से अब तक 6044 करोड़ रुपए की सीधी आर्थिक मदद जनता को मिली थी। हजारों गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यह योजना वरदान साबित हुई थी।
🔴 वर्तमान भाजपा सरकार कर रही है गरीबों के अधिकारों का हनन
द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि राज्य सरकार के नए फैसले के मुताबिक अब हाफ बिल की छूट सीमा केवल 100 यूनिट तक सीमित कर दी गई है, जिससे राज्य के 90% से अधिक उपभोक्ता इस योजना से बाहर हो जाएंगे।
इतना ही नहीं, सरकार ने यह भी आदेश जारी कर दिया है कि यदि खपत 100 यूनिट से एक यूनिट भी अधिक हुई तो पूरी सब्सिडी समाप्त कर दी जाएगी, जिससे गरीबों को और ज्यादा बोझ उठाना पड़ेगा।
🔴 ‘फ्री बिजली’ का झूठा सपना, असल में महंगाई का पहाड़
सरकार यह कह रही है कि वह प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत मुफ्त बिजली देने की ओर बढ़ रही है, लेकिन यह योजना महज छलावा है।
द्वारिकाधीश यादव ने कहा –
“क्या कोई गरीब परिवार लाखों रुपये की लागत से अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकता है? क्या सरकार बताना चाहती है कि गरीबी में पिस रहे मजदूर और किसान बैंक से लोन लेकर बिजली के लिए कर्जदार बनें?”
🔴 भाजपा सरकार कर रही है गरीबों की उपेक्षा, उद्योगपतियों को रियायत
छत्तीसगढ़ एक सरप्लस बिजली उत्पादन वाला राज्य है, इसके बावजूद आम जनता को महंगी बिजली दी जा रही है। वहीं भाजपा सरकार अपने समर्थक पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को सस्ती बिजली और सब्सिडी दे रही है।
“यह सीधे तौर पर प्रदेश की भोली-भाली जनता के साथ विश्वासघात है। जो बिजली हमारे गांव-गरीबों के लिए होनी चाहिए, वह मुनाफाखोरों के हवाले की जा रही है।”
🔴 7 अगस्त को होगा प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन
विधायक यादव ने जानकारी दी कि 7 अगस्त को कांग्रेस पार्टी पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।
जिले के प्रत्येक मुख्यालय स्थित बिजली विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन होगा और पुतला दहन कर भाजपा की जनविरोधी नीति का विरोध दर्ज कराया जाएगा।
✊ मांगें
- हाफ बिजली बिल योजना को पुनः *400 यूनिट तक पूर्ववत लागू किया जाए।
- हाल ही में बढ़ाई गई बिजली दरों को तत्काल वापस लिया जाए।
- गरीबों को मुफ्त सौर ऊर्जा की आड़ में लोन और कर्ज के जाल में फंसाने की साजिश बंद हो।
“हम जनता के साथ खड़े हैं, उनके हक की हर लड़ाई सड़क से विधानसभा तक लड़ेंगे। भाजपा सरकार की गरीब विरोधी नीतियों को जनता के सामने बेनकाब किया जाएगा।” – द्वारिकाधीश यादव