36गड़

भखारा पुलिस की त्वरित कार्रवाई — गौवंश तस्करी में 7 आरोपी गिरफ्तार, 29 मवेशी सुरक्षित

विक्रांत शर्मा,पत्रकार

धमतरी।धमतरी जिले की भखारा पुलिस ने एक बार फिर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए गौवंश तस्करी के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 29 नग मवेशियों को भी सुरक्षित मुक्त कराया, जिनमें 24 गाय-बछिया और 5 बछवा शामिल हैं। इस कार्रवाई की कुल अनुमानित जब्ती कीमत 1.40 लाख रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई एसपी धमतरी के निर्देश पर की गई, जिसके अंतर्गत थाना भखारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोलियारी मोड़ के पास कुछ लोग मवेशियों को क्रूरतापूर्वक पैदल तस्करी कर ले जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सात आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –

  1. बीरसिंह साहू (34),
  2. सुखचैन निर्मलकर (40),
  3. नारायण सोनकर (60),
  4. उकेश कुमार साहू (42),
  5. दुष्यंत विश्वकर्मा (22),
  6. नन्दकुमार साहू (53),
  7. सुरेश ठाकुर (55)
    सभी आरोपी ग्राम कौही, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) के निवासी हैं।

पुलिस ने तत्काल सभी मवेशियों को जब्त कर वेटनरी अस्पताल भखारा में सुरक्षित रखवाया है। उक्त प्रकरण में थाना भखारा में अपराध क्रमांक 83/25 के तहत छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ) के अंतर्गत अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

धमतरी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी पशुओं के साथ क्रूरता या तस्करी की जानकारी मिले, तो तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा डायल 100 या 112 नंबर पर सूचना दें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी।

YOUTUBE
Back to top button