cgnews

अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 26 किलो गांजा व कार जब्त


📍कोमाखान, 01 जून 2025

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं कोमाखान थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 26 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग ₹3,90,000) एवं स्विफ्ट डिज़ायर कार (कीमत लगभग ₹6,00,000) जब्त की गई है। कुल जप्ती की अनुमानित कीमत ₹9,90,000 आँकी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 01 जून 2025 को टेमरी नाका पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध स्विफ्ट डिज़ायर कार क्रमांक MP 13 TA 3964 को रोकने का प्रयास किया गया, किंतु कार चालक ने स्टॉपर को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर कोमाखान चौखड़ी के पास वाहन को रोका गया।

कार में सवार व्यक्ति जंगल की ओर भागने लगा, जिसे दौड़कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रवीण कुमार कुशवाहा पिता रामसुशील कुशवाहा उम्र 24 वर्ष, निवासी सिंगरौली (मध्यप्रदेश) बताया। आरोपी ने उड़ीसा के बालिगुंडा से गांजा लाकर मध्यप्रदेश में बेचने की योजना स्वीकार की।

उसकी निशानदेही पर कार की डिक्की से दो प्लास्टिक बोरियों में भरा 26 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोमाखान में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिसंगत कार्रवाई की जा रही है।

इस पूरी कार्रवाई में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा महासमुंद पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मामले में सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट, एंड-टू-एंड नेटवर्क और फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के तहत भी विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।

YOUTUBE
Back to top button