cgnews

रक्त की कमी से जूझते जिला चिकित्सालय के लिए राहत की पहल….

27 मई को तेंदुकोना में होगा रक्तदान शिविर…..

बागबाहरा/तेंदुकोना, 25 मई 2025:
जिला चिकित्सालय में लगातार सामने आ रही रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति, बागबाहरा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दिनांक 27 मई 2025, दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्वास्थ्य केंद्र तेंदुकोना में आयोजित किया जा रहा है।

इस पुनीत अवसर पर आयोजकों ने क्षेत्र के सभी स्वस्थ्य एवं इच्छुक नागरिकों, युवाओं तथा सामाजिक संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की है। यह पहल न केवल जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने में सहायक होगी, बल्कि समाज में सेवा, दया और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करेगी।

समिति के सदस्यों ने बताया कि रक्त की कमी के कारण कई बार आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता, जिससे उनका जीवन संकट में पड़ जाता है। ऐसे में यह रक्तदान शिविर एक संवेदनशील और समयानुकूल प्रयास है।

रक्तदाताओं के लिए शिविर स्थल पर सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं, जांच, जलपान और प्रमाण पत्र की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

आपका एक यूनिट रक्त, किसी की संपूर्ण जिंदगी बचा सकता है।
आइए, इस मानवता के महायज्ञ में अपनी आहुति देकर समाज के लिए एक मिसाल कायम करें।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button