cgnews

महासमुंद, गरियाबंद सहित छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट…

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। तेज हवाओं और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गर्मी से कुछ राहत तो दी है, लेकिन अब राज्य के कई जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने का खतरा भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में बारिश और आंधी को लेकर चेतावनी जारी की है।

तेज हवा, बिजली गिरने और बारिश का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन घंटों में सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में तेज आंधी (40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से), बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

इसके अलावा, जिन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है, उनमें शामिल हैं:
महासमुंद, गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली और कोरिया। इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

राजधानी रायपुर का हाल

राजधानी रायपुर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यहां दिन का तापमान करीब 41 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

बीते 24 घंटे का मौसम

राज्य के कुछ हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान रायपुर में 41.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि सबसे कम तापमान जगदलपुर में 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

बारिश का कारण – द्रोणिका की सक्रियता

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) जो उप-हिमालयीन पश्चिम बंगाल और सिक्किम से होकर दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है, वह लगभग 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। इसी प्रणाली के प्रभाव से प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश की गतिविधियां बनी हुई हैं।

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक बस्तर समेत दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। 19 मई तक तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव, और इसके बाद गर्मी में कुछ कमी आने के संकेत हैं।


डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button