cgnews

महासमुंद जिले में चार बड़ी चोरियों का खुलासा: महासमुंद पुलिस की तत्परता सराहनीय….

08 आरोपी पकड़े गए, लाखों का माल बरामद

महासमुंद, 15 मई 2025 महासमुंद पुलिस ने हाल ही में जिले में हुई 04 बड़ी चोरियों और एक चोरी के प्रयास का खुलासा करते हुए सराहनीय कार्य किया है। इन मामलों में कुल 03 वयस्क आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और 05 विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई कर बाल सुधार गृह भेजा गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल ₹7,09,865 कीमती सामान जब्त किए गए हैं, जिनमें मोबाइल, कार, नगदी, गुटका एवं पान मसाला सामग्री शामिल हैं।

देखिए वीडियो…..

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को दिए गए थे विशेष निर्देश

पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देश पर सभी थाना और चौकी प्रभारियों को चोरी, अवैध शराब और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में आदतन चोरों पर निगरानी रखते हुए निम्नलिखित प्रकरणों में कार्रवाई की गई।

प्रकरण 01 –

थाना पटेवा: अस्पताल में इलाजरत मरीज के मोबाइल चोरी का मामला सुलझा

दिनांक 12.05.2025 को ग्राम टुरीझर निवासी रवि कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पतईमाता अस्पताल, जोगीडीपा में ICU में भर्ती अपने पिता की देखरेख में था। इसी दौरान रात्रि 4 बजे के आसपास उसके Apple और Samsung मोबाइल ICU के पास वाले कमरे से चोरी हो गए।
पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी आयुष डागा (26 वर्ष), निवासी हीरापुर चौक, रायपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और चोरी किए गए Apple मोबाइल (₹80,000), Samsung मोबाइल (₹1,10,000) और स्विफ्ट डिजायर कार (₹5,00,000) को बरामद किया गया।
कुल जब्ती: ₹6,90,000
आरोपी को धारा 331(4), 305(a) BNS के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रकरण 02

चौकी भंवरपुर: घर में घुसकर परिवार पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 21.11.2024 को भंवरपुर क्षेत्र में रात्रि 2 बजे श्रीमती रत्ना बाई चौधरी के घर एक अज्ञात आरोपी ने दीवार फांदकर घुसपैठ की। जब परिवार के सदस्य जागे, तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे पति और बेटी घायल हो गए।
पुलिस जांच में उत्तम उर्फ गोदरो (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया, जिसने जुर्म कबूल किया।
धारा 331(4), 333 BNS के तहत केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


प्रकरण 03 – थाना खल्लारी: रिश्तेदार ने ही की चोरी

दशोदा बाई कमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर में रह रहा उसका भतीजा हरीश कमार (26 वर्ष), निवासी कर्पीदादर ने घर में रखे ₹30,000 नगद चोरी कर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ₹12,000 नकद बरामद किए।
धारा 305(A) BNS के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


प्रकरण 04 – थाना सिटी कोतवाली: पान ठेला से नगदी और गुटखा चोरी

अब्दुल जावेद, निवासी बढाईपारा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 09-10.05.2025 की रात अज्ञात चोर ने उसके पान ठेले का ताला तोड़कर ₹9,500 नगद और गुटखा-सिगरेट सामग्री चोरी कर ली।
पुलिस ने 05 विधि से संघर्षरत बालकों को चिह्नित कर उनसे ₹7,765 नकद और ₹100 गुटखा सामग्री बरामद की।
धारा 334(1) BNS के तहत विधिसम्मत कार्रवाई कर सभी बालकों को बाल सुधार गृह महासमुंद भेजा गया।


कुल जब्ती एवं कार्रवाई का विवरण:

  • मोबाइल फोन – 02 नग
  • स्विफ्ट डिजायर कार – 01
  • नगद राशि – ₹19,765
  • पान मसाला एवं गुटखा सामग्री
  • कुल जब्ती – ₹7,09,865
  • गिरफ्तार आरोपी – 03 वयस्क, 05 बालक
  • सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड या बाल सुधार गृह भेजा गया

महासमुंद पुलिस की तत्परता सराहनीय

महासमुंद पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। जिला पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को सतर्कता के साथ कार्य करने और ऐसे आपराधिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button