
खुशखबरी: HSRP नंबर प्लेट के लिए 20 व 21 मई को लगेगा शिविर, सभी वाहनधारियों से समय पर आवेदन की अपील।
परिवहन विभाग से मिली जानकारी : छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विकासखंड में लगेंगे HSRP नंबर प्लेट बनाने वाले शिविर।

बागबाहरा, महासमुंद। सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, जनपद पंचायत बागबाहरा में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) के लिए ऑनलाईन आवेदन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आगामी 20 मई और 21 मई 2025 को आयोजित होगा।
शिविर का आयोजन केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 एवं मोटरयान नियम 1989 के तहत, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दिनांक 06 दिसम्बर 2018 को जारी अधिसूचना तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 1 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत समस्त मोटर वाहनों पर एचएसआरपी प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

शिविर में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु स्थानीय सरपंचों व सचिवों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने ग्राम पंचायत क्षेत्रों में शिविर की जानकारी व्यापक स्तर पर प्रसारित करें, ताकि अधिकतम वाहनधारी इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
क्या है एचएसआरपी प्लेट?
एचएसआरपी यानी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एक विशेष सुरक्षा युक्त नंबर प्लेट होती है, जिसे सरकारी मानकों के अनुसार निर्मित किया जाता है। इसमें यूनीक कोड, टेम्पर-प्रूफ लॉक और रेट्रो-रिफ्लेक्टिव फीचर होते हैं, जो वाहन की पहचान और सुरक्षा को मजबूत बनाते हैं।
प्रशासन की अपील: प्रशासन ने समस्त वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि वे नियत तिथि पर आयोजित शिविर में पहुंचकर अपने वाहन के लिए अनिवार्य एचएसआरपी प्लेट हेतु आवेदन करें। इससे न केवल वे विधिक प्रावधानों का पालन करेंगे, बल्कि सड़क सुरक्षा में भी अपना योगदान देंगे।अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी परिवहन कार्यालय में संपर्क करें।
परिवहन विभाग की चैनल से चर्चा :
हमारी टीम ने जब परिवहन विभाग के अधिकारी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा परिवहन विभाग को एचएसआरपी नंबर प्लेट बनाने के लिए प्रत्येक विकासखंड में शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। ताकि नागरिकों को नंबर प्लेट बनवाने के लिए किसी प्रकार की तकलीफ ना हो।
आप खुद से भी कर सकते हैं HSRP नंबर प्लेट के लिए आवेदन
परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर आप स्वयं से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
चैनल की अपील : दलालों के चक्कर में ना पड़े। वही हमारा चैनल आपसे अपील करता है कि HSRP नंबर प्लेट बनवाने हेतु किसी भी प्रकार से दलाल के चक्कर में ना पड़े।

