cgnews

गरियाबंद ज़िले में पीएम आवास योजना की धीमी प्रगति पर कलेक्टर सख्त, 11 पंचायत सचिवों को नोटिस…..

गरियाबंद, 12 मई:
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरियाबंद जिले में निर्माण कार्यों की धीमी रफ्तार और लापरवाही को लेकर कलेक्टर बी.एस. उइके ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने योजनाओं की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट लेते हुए कार्यों में ढिलाई बरतने वाले 11 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किए।

बैठक में ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों और आवास मित्रों की उपस्थिति में कलेक्टर ने योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने पंचायतवार स्वीकृत आवासों, चल रहे कार्यों, किश्त वितरण तथा अभी तक शुरू न हुए निर्माण कार्यों की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए।

जिन पंचायत सचिवों को नोटिस जारी हुआ है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
दांतबाय कला, कोसमबुड़ा, गुजरा, खरता, हाथबाय, बरबाहरा, मौहाभांठा, बेगरपाला, लोहारी, मरदाकला और खरहरी। इन पंचायतों में कार्यों में सुस्ती, अनदेखी और रुचि की कमी देखने को मिली है।

कलेक्टर उइके ने निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ समय पर मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिओ टैगिंग और किश्त वितरण की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से की जाए और किसी भी स्तर पर अवैध लेनदेन की शिकायत सामने नहीं आनी चाहिए। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

जनजातीय समुदाय के लिए ‘जनमन योजना’ की भी समीक्षा
बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जिले में कमार जनजाति के लिए स्वीकृत आवासों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। अपर कलेक्टर नवीन भगत ने बताया कि जनमन योजना के अंतर्गत जिले में कुल 911 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 295 पूरी तरह बनकर तैयार हैं और बाकी निर्माणाधीन हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शेष आवासों को तेजी से पूर्ण किया जाए ताकि सभी हितग्राहियों को समय पर आवास मिल सके।

उत्कृष्ट कार्यों की सराहना, लापरवाह कर्मचारियों को चेतावनी
कलेक्टर ने अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों की सराहना करते हुए अन्य अधिकारियों को उनसे सीख लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक सभी कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और सक्रियता से कार्य करना होगा, जिससे योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुँच सके।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत समेत पंचायत विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button