cgnews

65 IPS अधिकारियों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति, CG से चार अफसरों को मिली अहम जिम्मेदारी

रायपुर। केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 65 अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (IG) या समकक्ष पदों के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात करने की प्रक्रिया शुरू की है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में इन अधिकारियों को औपचारिक रूप से इंपैनल किया गया है।

इस सूची में 2003 से 2006 बैच के 8 और 2007 बैच के 57 अधिकारी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ कैडर से कुल चार अधिकारियों को चुना गया है, जो अब केंद्र सरकार के अधीन नई भूमिकाएं निभाएंगे।

चयनित अधिकारियों में 2007 बैच के रामगोपाल गर्ग, दीपक झा, जितेन्द्र सिंह मीणा और अभिषेक शाडिल्य शामिल हैं। ये अधिकारी दिल्ली सहित अन्य केंद्र शासित क्षेत्रों में IG या समकक्ष स्तर की जिम्मेदारियां संभालेंगे।

गृह मंत्रालय के इस निर्णय को कैडर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, जो राज्य के अधिकारियों के कार्यक्षमता और अनुभव को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर देगा।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button