cgnews

छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा: छठी कार्यक्रम से लौट रहे वाहन को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 17 की मौत, दर्जनों घायल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नजदीक रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 17 लोगों की जान चली गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर स्थित सारागांव के पास उस समय हुई जब एक माजदा वाहन, जिसमें करीब 50 लोग सवार थे, को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक, सभी लोग शादी के बाद आयोजित एक पारिवारिक ‘छठी’ कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। घटना रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र के चटौद गांव के निवासियों से जुड़ी है, जो खरोरा क्षेत्र के बाना बनारसी गांव से लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे भारी ट्रेलर ने उनकी माजदा गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुखद रूप से, मृतकों में एक शिशु भी शामिल है।

दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य त्वरित रूप से शुरू किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

घटनास्थल पर देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने बताया कि घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल ट्रेलर चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान का कार्य जारी है।

इस हृदयविदारक हादसे की जानकारी मिलते ही रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और स्थानीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने की बात कही। कलेक्टर ने इस दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि कई परिवारों पर भारी विपत्ति आई है और प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ खड़ा है।

इस हादसे के बाद चटौद गांव में मातम पसरा हुआ है। एक पारिवारिक खुशी का माहौल अचानक शोक में बदल गया। परिजन इस त्रासदी से सदमे में हैं और गांव का हर कोना शोकग्रस्त नजर आ रहा है।

YOUTUBE
Back to top button