cgnews

में खुलेआम हथियार लहराने वालों पर पुलिस की सख़्ती — दो आरोपी गिरफ्तार, तलवार-चाकू जब्त

बसना। बसना थाना क्षेत्र में खुलेआम हथियार लहराकर लोगों को डराने वालों पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। सार्वजनिक जगह पर तलवार और चाकू लहराते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पहला मामला:
3 मई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक जगदीशपुर रोड ओवरब्रिज के नीचे तलवार लेकर घूम रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां गौतम पात्रे (उम्र 21 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 04, बसना, तलवार के साथ मिला। गवाहों के सामने हथियार जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 182/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया।

दूसरा मामला:
इसी दिन एक और सूचना पर पुलिस ने रायपुर बाईपास रोड, बसना के पास आशीष डडसेना (उम्र 28 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 13, टिकरापारा, बसना को चाकू के साथ पकड़ा। गवाहों के सामने चाकू जब्त कर उसे भी गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 183/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. गौतम पात्रे, उम्र 21 वर्ष, वार्ड 04, बसना
  2. आशीष डडसेना, उम्र 28 वर्ष, वार्ड 13, टिकरापारा, बसना

जब्त सामान:

  • एक धारदार तलवार
  • एक चाकू
    (दोनों की कुल कीमत लगभग ₹700)

यह कार्यवाही बसना थाना पुलिस की सतर्कता और सक्रियता का परिणाम है।
पुलिस ने साफ किया है कि सार्वजनिक जगहों पर हथियार लेकर डराने-धमकाने वालों पर अब सख़्त कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना/चौकी प्रभारियों को ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button