World

बदरीनाथ धाम में भक्तों का जनसैलाब, खुलते ही गूंजे जयकारे, मंदिर 40क्विंटल फूलों से सजा

बदरीनाथ धाम के कपाट आज तड़के शुभ मुहूर्त ‘रवि पुष्य योग’ में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। जैसे ही द्वार खुले, पूरा धाम ‘जय बदरी विशाल’ के जयकारों से गूंज उठा। हजारों श्रद्धालु इस पावन क्षण के साक्षी बने, वहीं आसमान से हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा ने माहौल को और भक्ति रस में डुबो दिया।

धार्मिक परंपरा के अनुसार, छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश से भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। अनुमानित 10,000 से अधिक श्रद्धालु इस मौके पर धाम पहुंचे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस अवसर पर बदरीनाथ पहुंचकर पूजा-अर्चना की और भक्तों के साथ आध्यात्मिक ऊर्जा साझा की।

इस बार मंदिर की सजावट भी भव्य रही—करीब 40 क्विंटल गेंदे के फूलों से पूरे परिसर को सजाया गया। सिंहद्वार के शीर्ष तक देर शाम तक फूलों से सजावट का काम चलता रहा, जिससे मंदिर की आभा दिव्य रूप में निखर उठी।

धाम यात्रा को पर्यावरण के लिहाज से स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से चमोली प्रशासन ने इसे ‘पॉलीथिन मुक्त यात्रा’ घोषित किया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने धाम और पड़ाव स्थलों पर मौजूद होटल व ढाबा संचालकों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने का अनुरोध किया है।

साथ ही, कर्णप्रयाग, गौचर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, ज्योतिर्मठ, गोविंदघाट और पांडुकेश्वर जैसे प्रमुख पड़ावों पर होटल संचालकों को साफ-सफाई बनाए रखने, रेट लिस्ट चस्पा करने और अग्निशमन उपकरण अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

YOUTUBE
Back to top button