cgnews

खेत में मिले दंपती के शव, पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच…..

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के रहौद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलारी में आज सुबह एक खेत में एक पति-पत्नी के शव संदिग्ध हालात में पाए गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान शिवकुमार पटेल (52 वर्ष) और उनकी पत्नी शिवकुमारी पटेल (50 वर्ष) के है, जो भवतरा ग्राम पंचायत के निवासी बताए जा रहे हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी जांच में शामिल किया गया है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है, और विस्तृत जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तथा जांच के बाद ही सामने आ सकेगी ।

YOUTUBE
Back to top button