cgnews

प्रतापपुर विधायक के परिजन की दुर्घटना में निधन, खेत जाते समय हुआ हादसा

बलरामपुर ज़िले में शनिवार सुबह एक दुखद घटना में भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह का निधन हो गया। इस खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय बहादुर सिंह सुबह लगभग 9 बजे खेत की ओर ट्रैक्टर से रवाना हुए थे। रास्ते में अचानक ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया, जिससे वह उसके नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी जान चली गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। रघुनाथनगर पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

विजय बहादुर सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मुड़िया में दोपहर 1 बजे किया जाएगा। अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं।

बताया जा रहा है कि वे न केवल विधायक के करीबी रिश्तेदार थे, बल्कि सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय योगदान देते थे। उनके आकस्मिक निधन से न सिर्फ परिवार, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी गहरी शोक की भावना व्याप्त है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button