
सरायपाली में संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी को लेकर ज्ञापन सौंपा…..
महासमुंद। सरायपाली नगर में कुछ संदिग्ध लोगों की मौजूदगी को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आशंका जताई कि नगर में बांग्लादेशी, रोहिंग्या मुसलमान या पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से रह सकते हैं। इस विषय में जांच कर उचित कदम उठाने की मांग की गई है।
बजरंग दल के प्रतिनिधि मयंक पाणिग्रही ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर के कुछ इलाकों में ऐसे लोगों को देखा जिनकी भाषा, बोलचाल और पहनावे से वे अलग प्रतीत हो रहे थे। उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रशासन को पत्र भेजा गया।
विश्व हिंदू परिषद के सदस्य गुड्डू जायसवाल ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। नगर में यदि इस तरह की गतिविधियाँ हो रही हैं, तो यह अत्यंत संवेदनशील विषय है। प्रशासन को इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।
विकास महापात्र, जो परिषद के एक अन्य सदस्य हैं, ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वह ज्ञापन में उठाए गए मुद्दों की गंभीरता से जांच करे और आवश्यक कदम उठाए।
