Balod NewsC.G.

बालोद: रहवासी क्षेत्र में देखे गए दो जंगली हाथी, लोगों में फैली दहशत

आज सुबह लगभग 4:44 बजे बालोद ज़िले के दल्लीराजहरा कस्बे में दो जंगली दंतैल हाथियों के अचानक प्रवेश से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, यह हाथी घोड़ा मंदिर के पास दिखाई दिए। उस समय रास्ते से गुजर रहे तीन लोग अचानक सामने हाथी आने पर घबरा गए और मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

वन विभाग ने इस क्षेत्र में सक्रिय हाथियों के दल को देखते हुए दल्लीराजहरा सहित आसपास के कई गांवों में सतर्कता अलर्ट जारी किया है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और किसी भी हाल में हाथियों के पास जाने की कोशिश न करें।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button