cgnews

गर्व : बलौदा की बेटी सुस्मिता भोई ने रचा इतिहास….

सरायपाली अंचल के छोटे से गांव बलौदा की सुस्मिता भोई ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की कठिन परीक्षा में प्राणी विज्ञान विषय में ऑल इंडिया 57वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

सुस्मिता की शैक्षणिक यात्रा पूरी तरह से शासकीय स्कूलों और कॉलेजों से होकर गुज़री है।

  • स्नातक टॉपर: डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय, बलौदा (2019)
  • स्नातकोत्तर में विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में 5वां स्थान: कल्याण महाविद्यालय, भिलाई (हेमचंद यादव विश्वविद्यालय)

वर्तमान में वे स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय, सरायपाली में प्राणीशास्त्र की अतिथि व्याख्याता हैं।
उनके भाई-भाभी (अंकित भोई एवं सपना भोई) भी पिरदा महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक हैं। पिता श्री कृष्ण कुमार भोई शिक्षक और माता श्रीमती प्रभावती भोई गृहिणी हैं।

बलौदा और सरायपाली के लिए यह गर्व का क्षण है।
शिक्षकों, परिजनों और शुभचिंतकों ने सुस्मिता को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।

#SuccessStory #NETTopper #SushmitaBhoi #BalodaPride #ChhattisgarhShining #Zoology #WomenInScience #EducationMatters

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button