
हीरक जयंती पर साइकिल रैली के माध्यम से पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश
महासमुंद।
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की हीरक जयंती (75 वर्ष पूर्ण होने) के अवसर पर गुरुवार को महासमुंद जिला एवं ब्लॉक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जिला मुख्यालय से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षण केन्द्र में संपन्न हुई।
रैली का शुभारंभ शासकीय आशीबाई गोलछा कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला से किया गया, जहां जिला संघ के जिला मुख्य आयुक्त एवं छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष चन्द्रहास चन्द्राकर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने स्काउट आंदोलन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की बात कही। रैली के दौरान “जल है तो कल है” एवं “पर्यावरण बचाओ” जैसे नारे लगाते हुए प्रतिभागियों ने नगरवासियों को जागरूक किया।
नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने स्काउट गाइड सदस्यों से पर्यावरण के प्रति सजग रहने, पौधरोपण करने और जल अपव्यय रोकने के उपायों को अपनाने पर जोर दिया।
रैली कन्या शाला से प्रारंभ होकर कांग्रेस भवन, स्वामी चौक, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, बिठोबा टॉकीज, दादा बाड़ा, गांधी चौक, शास्त्री चौक एवं बीटीआई रोड होते हुए समाप्त हुई। इस आयोजन में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा, श्रीराम पाठशाला एवं आशीबाई गोलछा विद्यालय के स्काउट्स एंड गाइड्स ने सहभागिता दर्ज की।
कार्यक्रम में जय पवार, आनंद साहू, अंजली बरमाल, रामकुमार साहू, जागेश्वर, रघुनाथ सिन्हा, हिरेन्द्र साहू, लीनू चन्द्राकर, कौशलेन्द्र वैष्णव सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी मोहनराव सावंत ने स्काउट्स एंड गाइड्स से संवाद करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के समुदाय, विशेषकर महिलाओं को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन एवं जल संरक्षण की जानकारी दें, जिससे सामाजिक स्तर पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न हो सके।