cgnews

छत्तीसगढ़ RERA की सख्त चेतावनी!फ्लैट खरीदते समय रहें सतर्क!

छत्तीसगढ़ RERA की सख्त चेतावनी!
फ्लैट खरीदते समय रहें सतर्क!

अब फ्लैट या अपार्टमेंट की बिक्री सिर्फ ‘कार्पेट एरिया’ के आधार पर ही वैध है।
‘सुपर बिल्ट-अप एरिया’ दिखाकर गुमराह करना गैरकानूनी है।

क्या है कार्पेट एरिया?
वह फर्श क्षेत्र जो आप वास्तव में इस्तेमाल करते हैं — कमरे, किचन, बाथरूम आदि।

रेरा ने बिल्डर्स को निर्देश दिए हैं:
विज्ञापन और ब्रोशर में केवल कार्पेट एरिया ही दिखाएं।

ग्राहकों से अपील:
भ्रमित करने की कोशिश हो तो छत्तीसगढ़ RERA में शिकायत दर्ज कराएं।

सतर्क रहें, सुरक्षित निवेश करें।

RERA #छत्तीसगढ़रेरा

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं ।इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पा पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के रूप में कार्यरत हैं ।
YOUTUBE
Back to top button