cgnews

अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही…जेसीबी जप्त

दो दिन में चार ट्रेक्टर और एक चैन माउंटेन वाहन जप्त

महासमुंद।कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने हेतु खनिज विभाग द्वारा सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मंगलवार और सोमवार को बड़ी कारवाई करते हुए चार ट्रेक्टर और एक चैन माउंटेन को जप्त किया गया । मंगलवार को ग्राम सांकरा जोंक नदी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए चार ट्रेक्टर वाहनों को रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

जबकि बुधवार को खनिज विभाग की टीम ने पिथोरा के नदी चरौदा में जोंक नदी में एक चैन माउंटेन मशीन को अवैध रेत उत्खनन करते हुए जप्त किया गया। उक्त वाहनों को जब्त कर सुरक्षार्थ थाना में खड़ा किया गया है। खनिज अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त वाहनों पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकरण में 2 से 5 वर्षों की सजा का प्रावधान है और संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध FIR दर्ज कर न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया जाएगा।

पूर्व में भी खनिज पट्टेदारों एवं खनिज परिवहनकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि बिना वैध अभिवहन पास के खनिज का उत्खनन, परिवहन या भंडारण करना कानूनन अपराध है। कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनिज गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज विभाग का विशेष अभियान सतत जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button