टिकट : CG कांग्रेस की दूसरी सूची को लेकर टी. एस. बाबा का बड़ा बयान….
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव का रण सज चुका है। जिसके चलते विभिन्न राजनीतिक दल अपनी टिकटों की घोषणा करने में लगे हुए हैं वहीं नेता भी अपने-अपने पसंद के विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के कार्य में तैनात नजर आ रहे हैं।
जहां एक और देश की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा ने छत्तीसगढ़ के होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने 85 से 86 उम्मीदवारों की सूची का ऐलान कर दिया है तो वही सत्ताधारी दल कांग्रेस ने अपनी केवल 30 सीटों पर ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है।
वही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जिस बैठक में तय होने वाली थी उस CEC की बैठक दिल्ली में आयोजित हुई थी जिसमें छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और कद्दावर नेता टी एस सिंह देव भी शामिल हुए थे। उन्होंने दिल्ली से वापस लौट के बाद प्रत्याशियों की सूची के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने कई सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए हैं और दूसरी सूची आज या कल में जारी हो सकती है।