C.G.

मोटर सायकल चोरी के संयुक्त आरोपी गिरफ्तार। पुलिस थाना बागबाहरा की कार्यवाही

बागबाहरा। बागबाहरा पुलिस की टीम को मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपियों को धर दबोच ने में सफलता मिली है ।

बता दे आज दिनांक 07/01/2022 को थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 04/2022 धारा 454 ,380 भादवि एवं थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 05/2022 धारा 379 भादवि एवं थाना पटेवा के अपराध क्रमांक 08/2022 धारा 379 भादवि में चोरी गये क्रमश: मो0सा0 बजाज सीटी 100 क्रमांक सीजी 06 जीएच 7929 एवं मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 13 UJ 8434 तथा मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्रमांक CG 06 D 2993 को आरोपीगण 01 सुनील चंद्राकर पिता बलभद्र चंद्राकर उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं 04 बाजारपारा खरियार रोड थाना खरियार रोड जिला नुआपाडा उडिसा, 02 पुरूषोत्तम यादव पिता‍ भि‍मो यादव उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं 04 भीमखोज थाना खल्लारी जिला महासमुंद को पुछताछ करने पर संयुक्त कब्जे से उक्त तीन नग मोटर सायकल को जप्तम कर कब्जा पुलिस लिया गया है।
आरोपीगण द्वारा अपराध कबुल करने पर जुडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ‍निरीक्षक दीपेश जायसवाल, सउनि बिसाली राम ध्रुव, प्रआर सम्पत महापात्र, आरक्षक राकेश दीवान, एकलब्य बैस, सायबर सेल के प्रआर श्रवणदास, आर दिनेश साहू, वीरेंद्र नेताम, कामता आवडे, अभिषेक सिंह का विशेष योगदान रहा।

01 थाना बागबाहरा अपराध क्रमांक 04/2022 धारा 454 ,380 भादवि में जप्त मो0सा0 बजाज सीटी 100 क्रमांक सीजी 06 जीएच 7929 कीमती 15000/ रूपये ।
02 थाना बागबाहरा अपराध क्रमांक 05/2022 धारा 379 भादवि में जप्ति मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 13 UJ 8434 कीमती 25000/ रूपये
03 थाना पटेवा अपराध क्रमांक 08/2022 धारा 379 भादवि में जप्तज मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्रमांक CG 06 D 2993 कीमती 8000/रूपये । कुल मशरूका 48000 रूपये।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button