कोरबा

कटघोरा:अग्रवाल महिला मण्डल का गठन सर्वसम्मति से हुआ संपन्न,अर्चना अग्रवाल अध्यक्ष व शोभा अग्रवाल सचिव निर्वाचित

कटघोरा:अग्रवाल समाज कटघोरा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी द्विवार्षिक कार्यकाल के लिए अग्रवाल महिला मण्डल का गठन किया गया जिसमें श्रीमती अर्चना अग्रवाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

उक्ताशय की जानकारी प्रेषित करते हुए अग्रवाल सभा कटघोरा के सचिव अजय गर्ग ने बताया कि अग्रवाल सभा एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल कटघोरा का गठन निर्विघ्न संपन्न होने के पश्चात महिला मण्डल के गठन के लिए अग्रसेन भवन कटघोरा में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में महिला सदस्यों की बैठक आहूत की गई थी जिसमें श्रीमती अर्चना अग्रवाल का चयन सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु किया गया, साथ ही उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता गर्ग, सचिव श्रीमती शोभा अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष के लिए श्रीमती जानकी अग्रवाल का चयन भी सर्वसम्मति से किया गया। नवनिर्वाचित अग्रवाल महिला मण्डल के पदाधिकारियों ने मण्डल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सरोज मित्तल का नाम अग्रवाल महिला मण्डल के संयोजक पद हेतु घोषणा की जिसे सर्वसम्मति से सभी उपस्थित महिलाओं ने अनुमोदित करते हुए करतल ध्वनि से नव-निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया ।
उक्त बैठक में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, सचिव अजय गर्ग, कोषाध्यक्ष अरविंद मित्तल, अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पीयुष गर्ग, उपाध्यक्ष अंकुश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आदेश अग्रवाल निर्वाचन समिति के सदस्य सुरेश केडिया, कृष्ण गोपाल मित्तल,लक्ष्मी गर्ग एवं अग्रवाल समाज कटघोरा की समस्त महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित थे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button