C.G.महासमुंद

महासमुंद : जिले में अब तक 18-44 वर्ष के एक लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों ने कराया टीकाकरण।

महासमुंद : महासमुंद जिले में टीकाकरण का कार्य काफी अच्छे से चल रहा है। शासन द्वारा भी जिले को पर्याप्त मात्रा में टीकाकरण उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि पात्र नागरिकों का अधिक से अधिक वैक्सीनेशन किया जा सके।

कलेक्टर ने टीकाकरण के लिए की अपील

अन्य जिलों की अपेक्षा महासमुन्द जिला पात्र नागरिकों का टीकाकरण कराने में आगे है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में आज तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के एक लाख 11 हजार 111 नागरिकों ने टीकाकरण कराया है। जिले में प्रतिदिन लगभग 15 हजार लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। मालूम हो कि जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों का प्रथम चरण में लक्ष्य से अधिक टीकाकरण का कार्य कराया जा चुका है। इसी तरह द्वितीय चरण को टीकाकरण का कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा हमें और काम करने की जरूरत है। जिले में हर पात्र लोगों को कोविड की दोनां डोज लगे यह हम सबकी जिम्मेदारी है।


उन्होंने कहा कि जिले में 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को प्रथम चरण का टीकाकरण एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों को द्वितीय चरण का टीकाकरण शत-प्रतिशत कराएं। इसके लिए जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, समाज सेवी संगठनों, समाज प्रमुखों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित सभी विभागों को समन्वय के साथ टीकाकरण के लिए छुटे हुए लोगों को प्रेरित करने का काम करना होगा। ताकि हम आगामी एक माह में जिले के सभी पात्र आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण करा सकें। जिससे हम जिले को कोविड 19 से मुक्त कर सके।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button