
कथावाचक संत कामता शरण से द हॉकर न्यूज से चर्चा….
शिव शक्ति महिला मंडल द्वारा शिवमहापुराण बनियापारा में आयोजित

धमतरी। धर्म की नगरी धमतरी में शिव महिला शक्ति मंडल बनियापारा की महिला शक्ति द्वारा 18 से 24 दिसंबर तक सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन हो रहा है। जिसके कथा वाचक सिरकट्टी वाले सुप्रसिद्ध संत कामता प्रसाद शरण जी के मुखारविंद से रस धारा बह रही है। कामता प्रसाद ने चर्चा में बताया कि 15 वर्ष की आयु से ही वो धर्म संगत से जुड़ गए थे आज वो छ ग के कई जगह शिव महापुराण भागवत कर चुके है। कामता शरण के छतीसगढ़ी में कथा करने की वजह से जनमानस के बीच लोकप्रिय भी है। जिनके कारण उन्हें दूर दूर तक श्रद्धालु अपने गांव शहर बुलाते है। और श्रद्धालु भी उनके कथा को सुनने उमड़ जाते है। शहर में पहली बार उनकी कथा बनियापारा की महिला शक्ति मंडल द्वारा कराया जा रहा प्रथम दिवस में ही श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे है। संत कामता शरण ने आगे कहा कि हर कथा वाचक को सनातन धर्म का प्रचार अपने भागवत में जरूर करना चाहिए ।





Touch Me