cgnews

अधिवक्ता संघ के चुनाव में शुरू हुआ मतदान. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पांच पदों के लिए डाले जाएंगे वोट

धमतरी- अधिवक्ता संघ के चुनाव का मतदान 10 बजे से जिला न्यायालय परिसर के अधिवक्ता कक्ष में शांतिपूर्ण तरीके से प्रारंभ हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सीधे मुकाबले नीरज तिवारी एवं दानीराम साहू के बीच होना है वहीं उपाध्यक्ष सह सचिव कोषाध्यक्ष तथा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव पद के प्रत्याशी भी मैदान पर उतर कर अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

इस प्रकार प्रत्येक मतदाता को पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करना है प्राप्त जानकारी के अनुसार 364 अधिवक्ताओं का नाम मतदाता सूची में अंकित है मतदान के तुरंत बाद मतगणना प्रारंभ होगा परिणाम शाम तक आ जाने की संभावना है।

आज न्यायालय प्रवेश द्वार पर विभिन्न प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों के द्वारा अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाता अधिवक्ताओं के बीच करते हुए देखे गए गौरतलब है कि इससे पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल भुवनेश्वर कुमार सिन्हा द्वारा संपन्न किया गया है।

YOUTUBE
Back to top button