cgnews

स्थिति : नगर निगम आयुर्वेदिक औषधालय में 20 दिनों से नहीं मिल रही है दवाई…

दवाई नहीं मिलने से वापस लौट रहे मरीज

धमतरी नगर पालिका आयुर्वेदिक औषधालय कई वर्षों पुराना औषधालय है। जहां लोगों का विश्वास आज भी बना है साथ ही मरीज वहां इलाज और दवाई के लिए पहुंचते है। अब ऐसे में 20 दिनों से जनरल दवाई नहीं होने के कारण आने वाले मरीज वापस लौट रहे है। वर्षों पुराना यह औषधालय में 20 दिनों से दवाई नहीं होने के कारण शहर में तरह तरह की चर्चा होता है। वहां के अधिकारी ने कुछ बताने से इंकार कर दिए लेकिन एक व्यक्ति जो आया हुआ था उन्होंने बताया कि में दो तीन बार आ चुका हूं दवाई नहीं होने कारण वापस लौट जाता हूं अब आगे देखना है कि संबंधिक अधिकारी इस ओर कब ध्यान देकर व्यवस्था को सुचारु रूप से सुधार लायेंगे

YOUTUBE
Back to top button